Current Affair 13 December 2022
1. भारत सरकार आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए SWAMIH Fund में कितने करोड़ का निवेश करेगी?
(a) 3000 करोड़ (b) 4000 करोड़
(c) 5000 करोड़ (d) 6000 करोड़
Ans. (c) 5000 करोड़
2. Hinduja समूह की सहायक कंपनी Ashok Leyland का MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शेनु अग्रवाल (b) एन चंद्रशेखरन
(c) सुंदररमन राममूर्ति (d) केवी शाजी
Ans. (a) शेनु अग्रवाल
3. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए किसने शपथ ग्रहण किया है?
(a) भूपेंद्र पटेल (b) सुखविंदर सिंह सुक्खू
(c) मुकेश अग्निहोत्री (d) आचार्य देवव्रत
Ans. (a) भूपेंद्र पटेल
4. भारत के पहले Carbon Neutral Farm का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र (d) केरल
Ans. (d) केरल
5. Meizotropis pellita, जिसे आमतौर पर Patwa के नाम से जाना जाता है, इसेे IUCN Red List में शामिल किया गया यह किस प्रजाति से संबंधित है?
(a) हिमालयन याक (b) औषधीय पौधे
(c) ओलिव रिडले कछुए (d) लाल चंदन
Ans. (b) औषधीय पौधे
6. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुभ्रकांत पांडा (b) केवी कामथ
(c) मीनेश सी शाह (d) विवेक जोशी
Ans. (c) मीनेश सी शाह
7. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अनुसार, भारत अगले पांच वर्षों (2022-27) में 75% सौर ऊर्जा लेखांकन के साथ कितने गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (RE) क्षमता जोड़ेगा?
(a) 142 GW (b) 144 GW
(c) 145 GW (d) 146 GW
Ans. (c) 145 GW
8. क्षय रोग को नियंत्रित करने में सर्वाेत्तम प्रयासों के लिए किस राज्य को पुरस्कार मिला है?
(a) मेघालय (b) असम
(c) मणिपुर (d) ओडिशा
Ans. (a) मेघालय
9. निम्नलिखित में से कौन 3D bioprinting Centre of Excellence पाने वाला देश का पहला शहर बन गया है?
(a) दिल्ली (b) मुंबई
(c) सूरत (d) बेंगलुरु
Ans. (d) बेंगलुरु
10. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 2022 किस दिन मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर (b) 11 दिसंबर
(c) 12 दिसंबर (d) 13 दिसंबर
Ans. (c) 12 दिसंबर
11. Padma Shri पुरस्कार से सम्मानित गायिका Sulochana Chavan का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह किस लोक संगीत से संबंधित थीं?
(a) बिहुगीत (b) लावणी
(c) नातुपुरा पातु (d) कोली
Ans. (c) नातुपुरा पातु
12. देश का पहला chartered gateway और business jet terminal किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चालू किया गया है?
(a) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans. (b) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
13. निम्नलिखित में से कौन-सा अपना जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश (d) केरल
Ans. (b) तमिलनाडु
14. Hurun Global 500 rankings में कौन सी कंपनी भारतीय कंपनियों के चार्ट में शीर्ष पर है?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज (b) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(c) एचडीएफसी बैंक (d) अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड
Ans. (a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
15. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को Ayushman Bharat health account ID generation के लिए श्रेणी में प्रथम पुरस्कार और Teleconsultation श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) पंजाब (b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर (d) लद्दाख
Ans. (c) जम्मू और कश्मीर