जैसे ही साल खत्म होता है और नया साल आता है, वैसे ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरु होने लगती है या कह सकते हैं कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बच्चे पूरे साल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है- आखिर बच्चे परीक्षाओं के अंतिम समय में तैयारी कैसे कर सकते हैं ?
आप सभी ने देखा होगा बोर्ड परीक्षाएं आते-आते बहुत सारे बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं या फिर उनकी मानसिक स्थिति या स्वास्थ्य बिगड़ना शुरू हो जाती है। जिसके कारण बच्चों की साल भर की मेहनत में पानी फिरने लगता है। इसलिए आज Careerwill आपको बताएगा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जानी चाहिए ?
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सभी बच्चों को स्वस्थ भोजन और भरपूर नींद की सख्त जरूरत होती है। बहुत सारे बच्चे परीक्षाओं के दबाव में 15-18 घंटे पढ़ना शुरू कर देते हैं; जिसके कारण उन्हें भरपूर नींद नहीं मिल पाती है और परीक्षा आते आते वो स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त होने लगते हैं। इसलिए सभी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले बच्चों के अभिभावकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा समय पर स्वस्थ भोजन और भरपूर नींद ले रहा है या नहीं और बच्चों के ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाना चाहिए। अधिकतर हमने देखा है बहुत सारे अभिभावक अपने बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव बनाते हैं और जिसके चलते बच्चे सुसाइड तक करने का निर्णय कर लेते है। हम सभी अभिभावकों और बच्चों से कहना चाहते है कि आप किसी भी प्रकार का दबाव महसूस ना करें।
अगर लॉकडाउन के कारण आपकी पढ़ाई या आपके बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है, तो आप Careerwill के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम तैयार कर सकते है। जिसके लिए आपको Careerwill के कोर्स विकल्प में जाकर अपने सुविधा और जरूरत के अनुसार विषय कोर्स खरीद की आवश्यकता है। हम जिम्मेदारी लेते हुए कहते हैं कि Careerwill के कोर्स से आपको या आपके बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने में बेहद आसानी होगी और आप या आपका बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने में कामयाब होंगे। अब देर मत कीजिए क्योंकि परीक्षाएं आने वाली है।